spot_img
Tuesday, May 7, 2024
Homeझारखंडझारखंड के करण गुप्ता ने ओएचएम ग्रैंड फिनाले जीतकर बढ़ाया राज्य का...

झारखंड के करण गुप्ता ने ओएचएम ग्रैंड फिनाले जीतकर बढ़ाया राज्य का मान

-

झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. राज्य के युवा लगातार अपनी उपलब्धियों से प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं हजारीबाग जिले के करण गुप्ता की जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बजाज ऑटो और चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड से पुणे में आयोजित ओएचएम ग्रैंड फिनाले जीता है। करण ने राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर झारखंड का मान बढ़ाया है.

क्या था प्रतियोगिता में

दैनिक भास्कर को करण गुप्ता ने प्रतियोगिता की बारे में बताया कि- देश के लगभग सभी आईआईटी और एनआईटी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।इस प्रतियोगिता का विषय अच्छे इलेक्ट्रिकल वाहनों का निर्माण कर ईंधन पर निर्भरता कम कर पर्यावरण को संरक्षित करते हुए देश को विकास की ओर ले जाया जा सके था.

बता दें कि करण फिलहाल एनआईटी राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।इस प्रतियोगित में उनके सहयोगी आदित्य राज भी उनके साथ थे. बताते चलें कि करण को ईनाम के रुप में 3 लाख रुपए नगद राशि प्रदाश की गई. करण ने बताया कि वो और उनके सहयोगी आदित्य ने यह तय किया है कि ईनाम राशि में से एक लाख रुपया की राशि वैसे बच्चों पर खर्च करेंगे जो पैसों के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ चुके है।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts