×

धोनी ने किया नई चयन समिती के लिए बीसीसीआई में आवेदन ! जानें क्या है पूरा मामला

dhoni

धोनी ने किया नई चयन समिती के लिए बीसीसीआई में आवेदन ! जानें क्या है पूरा मामला

बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नई चयन समिती का गठन करने वाली है. इस चयन समिती के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे थे. बीसीसीआई को प्राप्त आवेदनों में एक आवेदन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी है. दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार चयन समिति के पदों के लिए आवेदन करने वाले कई फर्जी आवेदन भी मिले हैं. इसी फर्जी आवेदनों में एक आवेदन धोनी का भी है.

पिछले t20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन का दोष बीसीसीआई ने सेलेक्टर्स के मत्थे मढ़ दिया और चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी चयन समिति को बीसीसीआई ने बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद बोर्ड ने 5 सदस्यीय चयन समिति के लिए नए आवेदन मांगे थे।

बीसीसीआई को 600 से ज्यादा मिले हैं ईमेल आवेदन

बोर्ड को इन पदों के लिए कुछ ज्यादा ही आवेदन प्राप्त हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई को चयन समिति के पदों के लिए 600 से ज्यादा ईमेल से आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें कई फर्जी आवेदन भी मिले हैं. इस फर्जी आवेदन की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम- उल-हक के नाम भी शामिल है.

बीसीसीआई ने फिलहाल तीन सदस्य क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसई) का गठन किया है. इस समिति में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक हैं. इस समिति को नई 5 सदस्य चयन समिति को चुना जाना है.

अशोक मल्होत्रा ने 7 टेस्ट और 20 वनडे खेले हैं .

जतिन परांजपे 4 वनडे मैच खेले हैं.

सुलक्षणा ने भारत के लिए दो टेस्ट 46 वनडे और 31 t20 मैच खेले हैं।

आपको बता दें कि जब तक नई चयन समिती का गठन जब तक नहीं हो जाता है तबतक चेतन शर्मा की अगुवाई वाली टीम ही आगामी मैच खेलेगी.

You May Have Missed