spot_img
Monday, May 6, 2024
Homeझारखंडहेमंत सरकार का तोहफा, लाभुकों के खाते में डालेगी 1200 करोड़ रुपया...

हेमंत सरकार का तोहफा, लाभुकों के खाते में डालेगी 1200 करोड़ रुपया !

-

झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार 29 दिसंबर को 3 वर्ष पूरे करने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मौके पर राज्यवासियों को सौगात देने वाले है. 29 दिसंबर को राज्य सरकार व्दारा प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय के नए सभागार में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा.इस मौके पर मुख्यमंत्री छात्र-छात्राओं पर तोहफों की बौछार करने वाले हैं. इस अवसर पर राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच लगभग 1200 करोड़ रुपए का वितरण करेगी. लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बटन दबाकर लाभुकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे.

इन्हें दी जाएगी सौगात
कार्यक्रम के दौरान इस दिन प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे अनुसूचित जाति, पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग के 25 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी. क्लास 1 से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे.
राज्य के 10 लाख किसान परिवारों को सूखा राहत राशि सौंपी जाएगी.
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5.06 लाख बच्चियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस योजना में 8वी एवं 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली लाभार्थी लड़कियों को ₹2500 और 10वीं 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाती है.18 वर्ष की बालिका लाभार्थियों को ₹20000 का अनुदान भी दिया जाएगा.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री इन पोर्टल का शुरुआत करेंगे
कार्यक्रम में लाभुकों के रजिस्ट्रेशन वेरीफिकेशन समेत अन्य तकनीकी पहलुओं की तैयारी पूरी की जा चुकी है.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सूचना प्रौद्योगिकी व ई गवर्नेंस विभाग के प्रगति पोर्टल और पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पोर्टल की शुरुआत करेंगे.
राज्य सरकार के विभिन्न प्रोजेक्ट की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए पोर्टल फॉर मॉनिटरिंग इंफ्रा प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी .

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मॉडल स्कूल का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री व्दारा किया जाएगा।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts