अब जियो सिनेमा पर IPL देखने के लिए देने होंगे पैसे !
देश भर में आईपीएल का खुमार चढ़ा है. इस सीजन मुकेश अंबानी ने आइपीएल क्रेज को और बढ़ा दिया. रिलाइंस जियो ने इस सीजन आईपीएल फैंस को एक खास सौगात दी कि वे जियो सिनेमा पर मैच फ्री में देख सकते हैं. रिलांयस जियो ने इससे रिकॉर्ड व्यूस भी प्राप्त किए. लेकिन जियो के तरफ से लोगों को निराश करने वाली खबर आयी है बता दें कि अब रिलायंस जियो भी जियो सिनेमा पर सब्सक्रीप्शन चार्ज लगाने की योजना बना रहा है. यह चार्ज कितने का होगा और कब से लागू होगा यह बात अभी स्पष्ट नहीं की गई है.
आईपीएल के अंत लग सकते हैं चार्ज
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस के मीडिया और सामग्री व्यवसाय की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने एक इंटरव्यू में बताया कि जियो सिनेमा के विस्तार के बाद शुल्क भी लेना शुरू कर देगा. हालांकि प्राइस को लेकर रणनीति अभी तय नहीं हुई है, जल्द ही इसे तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले महीने इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट खत्म होने से पहले नए टाइटल पेश किए जाएंगे और तब तक दर्शक मुफ्त में मैच देख सकेंगे.
ज्योति देशपांडे ने कहा कि- जियो सिनेमा पर विस्तार के बाद शुल्क लगाने की योजना है, लेकिन ग्राहकों के लिए कम से कम चार्ज लगाया जाएगा.
बताते चलें कि JioCinema ने अप्रैल में आईपीएल के शुरुआती में 1.47 बिलियन से अधिक वीडियो व्यूज प्राप्त किए और बुधवार को एक मैच के लिए 22 मिलियन दर्शक थे.