spot_img
Tuesday, April 30, 2024
Homeखेललोन लेकर युवक खेल रहा था ऑनलाइन गेम, 52 लाख हारा, अब...

लोन लेकर युवक खेल रहा था ऑनलाइन गेम, 52 लाख हारा, अब किडनी बेचकर चुका रहा है लोन !

-

आज कल ऑनलाइन गेमिंग एप्स पर पैसे लगा कर जुआ खेलने का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े हर आयुवर्ग के लोग इस तरह की प्रवृत्तियों में लिप्त हैं. जहां एक तरफ ऑनलाइन गेमिंग एप्स की मदद से कुछ लोग रातोंरात करोड़पति बन जा रहे हैं तो वहीं इससे कुछ लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जा रही है. जुआ या सट्टा ऑनलाइन हो या ऑफलाइन यह काफी रिस्की होता है. अगर आप इसके जाल में फंस गए तो आप अपना सबकुछ खो देंगे. इसी तरह का एक मामला दिल्ली से सामने आया है. एक व्यक्ति ऑनलाइन रमी खेल में कुछ इस तरह डूबा कि वह अपना सबकुछ लुटा बैठा. अब नौबत यहां तक आ गई है कि वह अपनी किडनी बेचकर कर्ज चुकाने को मजबूर है.

क्या है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला द‍िल्‍ली के ओखला के प्रह्ललादपुर इलाके में रहने वाले हरीश का है जोक‍ि मूलत: नैनीताल के हल्‍द्वानी का रहने वाला है. वह कई सालों से प्रह्ललादपुर इलाके में रह रहा है. ई-कॉमर्स कंपनी में काम करने वाले हरीश को ऑनलाइन रमी गेम खेलने की बुरी आदत है और वह इसके जर‍िए मोटी रकम कमाना चाहता था. लेकिन उसकी इस बुरी लत ने उसकी 30 लाख रुपये की सेव‍िंग्‍स को भी लूट लि‍या. इतना ही नहीं कुल 4 बैंकों से 22 लाख का लोन भी ले ल‍िया. उसको भी वह गेम में पूरी तरह से हार गया. भारी कर्ज में दबे हरीश की नौकरी भी छूट गई है. बैंक की करीब डेढ़ साल से लोन की क‍िश्‍त भी नहीं भर पा रहा था ज‍िसके बाद अब उसको बैंक से लोन की रकम र‍िकवरी करने के नोट‍िस म‍िल रहे हैं. हरीश अपनी ऑनलाइन हारी हुई रकम को लेने गेम कंपनी के नोएडा स्थित सेक्टर 3 के ऑफिस पहुंचा। उसने गुरुवार को आत्महत्या करने की भी धमकी दी।

हरीश ने किडनी बेचने के लिए किया ट्वीट

बता दें कि हरीश ने ट्वीट कर कहा कि वह किडनी बेचकर अपना कर्जा चुकाएगा. उसके द्वारा सोशल मीडिया पर कंपनी में ही जान देने की बात कही गई है। वह कंपनी के बाहर बैठकर ही पैसे वापस दिए जाने की गुहार लगा रहा है।

हरीश की इस गंदी लत के कारण आज वह अकेला है. पत्‍नी के मना करने के बावजूद ऑनलाइन रमी गेम को नहीं छोड़ने के चलते अब वह कंगाल हो गया है और कर्ज के बोझ से लद गया है. पत्नी औऱ बच्चे भी उसे छोड़कर चले गए.

पुल‍िस मामले की कर रही जांच

नोएडा पुल‍िस भी इस मामले को लेकर गंभीर है. डीसीपी हरीश चंद्र का कहना है क‍ि शख्‍स ने ट्व‍िटर पर ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले की जांच एसीपी करेंगे. उन्‍होंने कहा क‍ि ऑनलाइन गेम एक तरह से सट्टा होता है. मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. पुल‍िस अधिकारी बता रहे हैं क‍ि कंपनी के दफ्तर जाकर भी पूछताछ की है. कंपनी से ऑनलाइन गेम‍िंग वैध है या नहीं, इसको लेकर दस्‍तावेज मांगे हैं. जांच के बाद ही स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट हो सकेगी.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts