×

सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, कारण जानें

sania mirza

सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, कारण जानें

सानिया मिर्जा ने टेनिस से संयास लेने का फैसला कर लिया है. सानिया मिर्जा ने टेनिस की दुनिया में भारत का नाम विश्व पटल पर रौशन किया है. भारत में महिला टेनिस खिलाड़ी की पहचान मानी जाने वाली सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अब टेनिस से संयास लेने वाली हैं. उन्होंने इसके पीछे कई कारण दिए हैं.आपको बता दें कि वो अपना आखिरी मैच अगले महीने यानि फरवरी में दुबई में होने वाले वर्ल्ड WTA 1000 इवेंट में खेलेंगी.

कब लिया ये फैसला
सानिया ने ये फैसला अचानक नहीं लिया, वो पहले भी इस बारे में विचार कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 के वीमेंस डबल्स के पहले ही राउंड में हारने के बाद उन्होंने यह ऐलान किया। सानिया ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इसके लिए काफी सारे कारण हैं। यह इतना सरल नहीं है कि ‘ओके अब मैं खेलूंगी नहीं’। मुझे महसूस हो रहा है कि मुझे उबरने में लंबा समय लग रहा है। मुझे महसूस होता है कि मेरा बेटा अभी तीन साल का है और मैं उसके साथ इतनी यात्रा करके उसे जोखिम में डाल रही हूं, और यह ऐसी चीज है जिसका मुझे ध्यान रखना होगा।’ उन्होने अपने बढ़तो उम्र को भी एक कारण बताया. कहा, ‘मेरा शरीर भी अब कमजोर हो रहा है। आज मेरे घुटने में सचमुच काफी दर्द हो रहा है अब मेरी उम्र भी बढ़ रही है।’ आपको बता दें कि 2013 में वो सिंगल्स से रिटायरमेंट ले चुकीं हैं।

सानिया अपने प्रोफेशन लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. सानिया अपने पति शोएब से तलाब को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा में रहीं थी। साथ ही आपको बता दें कि सानिया ने तीन बार विमिंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया है।

You May Have Missed