spot_img
Friday, April 26, 2024
Homeझारखंडझारखंड के इन जिलों को मिलेगी इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात

झारखंड के इन जिलों को मिलेगी इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात

-

झारखंड के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब राज्य के बच्चों को उच्च शिक्षा पाने के लिए दूर शहरों में जाने की जरुरत नहीं होगी. झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सजग है. बताते चलें कि झारखंड के झारखंड में रांची-खूंटी, गिरिडीह व साहिबगंज जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरुआत होगी। इसके साथ ही हजारीबाग के बरही, रांची के बुंडू, रामगढ़ के पतरातू और चाईबासा, जमशेदपुर व खूंटी के नॉलेज सिटी में राजकीय पोलिटेक्निक का निर्माण कार्य शुरू होगा।

इन कॉलेजों में मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधा

झारखंड सरकार इन कॉलेजों के निर्माण को लेकर तैयारी में जुट गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार रांची-खूंटी, गिरिडीह व साहिबगंज में इंजीनियरिंग कॉलेज विश्वस्तरीय सुविधा के साथ शुरू होंगे। नए संस्थान खोलने के साथ-राज्य सरकार ने पुराने संस्थानों को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप) में चलाने का निर्णय लिया है। राज्य के सभी इंजीनियरिंग व पोलिटेक्निक कॉलेजों में निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही, पठन-पाठन में आईसीटी का उपयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा.

बताते चलें कि वर्ष 2025 तक सरकार राज्य के सभी संस्थानों को पेपरलेस करने की भी तैयारी कर रही है. इसी कवायद के तहत 2023-24 के नए शैक्षणिक सत्र से इसकी शुरुआत रांची के राजकीय पोलिटेक्निक व बीआईटी सिंदरी इंजीनियरिंग कॉलेज से होगी।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts