×

झारखंड में 15 हजार से भी ज्यादा राशन कार्ड पाए गए फर्जी, डीलरों पर मंडरा रहा खतरा

RC

झारखंड में 15 हजार से भी ज्यादा राशन कार्ड पाए गए फर्जी, डीलरों पर मंडरा रहा खतरा

झारखंड में नकली राशन कार्ड का मामला सामने आया है. जांच में 15 हजार से भी अधिक राशन कार्ड फर्जी पाए गए हैं. दरअसल, झारखंड में बीते 1 से 14 फरवरी को पीडीएस सशक्तीकरण पखवाड़ा चलाया गया. इस पखवाड़े के दौरान 17,864 राशन कार्डो की जांच की गई.जिसमें 15 हजार से भी अधिक कार्ड फर्जी ही निकले. अभी 13,449 राशन कार्ड का वेरिफिकेशन चल रहा है बता दें कि विभाग ने फर्जी पाए गए राशन कार्ड को रद्द कर दिया है.

बोकारो जिला में पाए गए सबसे अधिक फर्जी कार्ड

झारखंड में 31,315 राशन कार्ड ऐसे पाए गए जिसमें पिता पुत्र का नाम एक पाया गया. बता दें कि बोकारो जिला में एक ही नाम वाले पिता-पुत्र के सबसे अधिक राशन कार्ड पाए गए हैं. विभाग व्दारा जांच पखवाड़े की अवधि को और एक सप्ताह बढ़ा दिया गया है अब यह पकवाड़ा 21 फरवरी तक चलेगा।

पीडीएस डीलरों को सख्त चेतावनी

विभाग ने पीडीएस डीलरों को नोटिस जारी किया है। कहा गया है कि अगर ऐसे कार्ड धारकों ने अनाज का उठाव किया है तो राशि की वसूली की कार्रवाई की जाए.बता दें कि राज्य में कुल 60,23,395 कॉर्ड धारी हैं, वहीं लाभुकों की संख्या 64,25,385 है.

You May Have Missed