धोनी ने आयोजित की महिला क्रिकेटरों के लिए पाठशाला, खिलाड़ियों को दी खास ट्रेनिंग
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान व बेमिसाल क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास ले सिया हो लेकिन वो खुद को कभी क्रिकेट से दूर नहीं रखते हैं. हाल ही में धोनी ने महिला क्रिकेटरों (अंडर 19) के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया था. इस वर्कशॉप की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं, इसमें धोनी अंडर-19 महिला क्रिकेटरों को टिप्स दे रहे थे.
मुंबई में आयोजित हुआ वर्कशॉप
बता दें कि यह वर्कशॉप मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया. ‘क्रिकेट क्लिनिक : एमएसडी’ नाम से विशेष रूप से आयोजित किया गया था. इस वर्कशॉप में माही ने अंडर-19 की 15 महिला क्रिकेटरों के साथ अपने ऑन-फील्ड अनुभव साझा किये. माही ने अपनी इस पहल के मौके पर कहा कि- ‘भारत हमेशा से खेलों का पावरहाउस रहा है और महिला क्रिकेट यहां नये आयाम गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट क्लिनिक के दौरान महिला क्रिकेटरों के साथ मेरी बातचीत ने भारत में महिला क्रिकेट के भविष्य के प्रति मेरे विश्वास को गहरा किया है.’ वर्कशॉप में माही ने महिला क्रिकेटरों को दबाव प्रबंधन, क्रिकेट में करियर, फिटनेस बनायेरखने, सही गेम प्लान तैयार करने के टिप्स दिये.
इस वर्कशॉप का समापन धोनी ने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेकर की और साथ ही धोनी ने उन्हें अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला भी दिया.