spot_img
Friday, May 3, 2024
Homeदेशभारत में 6G की तैयारी शुरु, 5G से 100 गुना ज्यादा होगी...

भारत में 6G की तैयारी शुरु, 5G से 100 गुना ज्यादा होगी स्पीड

-

भारत में 5जी नेटवर्क धारे-धीरे सभी जगहों पर लॉन्च किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो 2023 के अंत तक 5जी पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. लेकिन बता दें कि इसी बीच भारत 6जी की भी तैयारी शुरु कर चुका है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट्स पेश किए हैं. वे इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने 6G विजन डॉक्यूमेंट्स के साथ 6G रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है.

100 गुणा अधिक होगी स्पीड

6G टेस्ट बेड की मदद से इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स आने वाली टेक्नोलॉजी यानी विकसित हो रही टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे. 6G टेस्ट बेड देश को इनोवेशन इनेबल करने में मदद करेगा. 5G के मुकाबले 6G की स्पीड निश्चित तौर पर बढ़ेगी. माना जा रहा है इसकी स्पीड 5जी के मुकाबले 100 गुणा अधिक होगी. ये नेक्स्ट जनरेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी होगी. फास्ट इंटरनेट के साथ बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी.

लगातार न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार नोकिया के CEO और प्रेसिडेंट पी लेंडमार्क ने पिछले साल कहा था कि 6G आने पर स्मार्टफोन्स कॉमन यूजर इंटरफेस नहीं होंगे, बल्कि हम किसी और रूप में फोन्स को यूज कर रहे होंगे. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी ऐसे ही कुछ कयास लगाए हैं. उनका मानना है कि हम इलेक्ट्रॉनिक टैटूज के रूप में फोन यूज करेंगे. इस तरह की कई टेक्नोलॉजी पर काम भी चल रहा है.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts