spot_img
Tuesday, May 21, 2024
Homeझारखंड19 अप्रैल से झारखंड के इस रुट से होकर चलेगी ये समर...

19 अप्रैल से झारखंड के इस रुट से होकर चलेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

-

गर्मी की छुट्टियां अब कुछ ही समय में शुरु हो जाएंगी. छुट्टियों में लोगों का आना जाना लगा रहता है. बच्चे नानी-दादी के घर जाते हैं, विद्यार्थी अपने एडमिशन के लिए और बाहर रहने वाले अपने घरों को आते हैं. ऐसे में ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ रहती है. लोगों को सीट मिलना भी मुश्किल हो जाता है.इस भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

इस रुट के लिए चलाई जा रही है समर स्पेशल ट्रेन

इसी क्रम में रांची-बरकाकाना-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-सासाराम-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते विशाखपट्टणम और बनारस के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08588/08587 विशाखपट्टणम-बनारस-विशाखपट्टणम समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है.अगर आप भी इस रुट से यात्रा करने वाले हैं तो डिटेल्स देखें-

19 अप्रैल से चलेगी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन विशाखपट्टणम से 19 अप्रैल से 17 मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा बनारस से 20 अप्रैल से 18 मई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी.

-गाड़ी संख्या 08588 -विशाखपट्टणम-बनारस समर स्पेशल, विशाखपट्टणम से बुधवार को 12.30 बजे खुल कर गुरूवार को 02.55 बजे रांची, 05.30 बजे बरकाकाना, 07.30 बजे लातेहार, 08.30 बजे डालटनगंज, 09.25 बजे गढ़वा रोड, 11.20 बजे डेहरी ऑन सोन, 11.38 बजे सासाराम, 12.10 बजे भभुआ रोड, 13.30 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकते हुए 16.30 बजे बनारस पहुंचेगी.

-गाड़ी संख्या 08587- बनारस-विशाखपट्टणम समर स्पेशल, बनारस से गुरूवार को 18.00 बजे खुल कर 19.00 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 20.00 बजे भभुआ रोड, 20.45 बजे सासाराम, 21.05 बजे डेहरी ऑन सोन, 23.15 बजे गढ़वा रोड एवं 23.55 बजे डालटनगंज में रूकते हुए शुक्रवार को 20.30 बजे विशाखपट्टणम पहुंचेगी.

इन स्टेशनों में होगा ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन बनारस और विशाखपट्टणम के बीच वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, डालटनगंज, लातेहार, बरकाकाना, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर, बरगढ़ रोड, बलांगीर, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगडा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि जंक्शन, विजयनगरम, कोतवलसा एवं सिम्हाचलम स्टेशनों पर रूकेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts