×

झारखंड के सुदूर गांवों में भी अब चलेगा 4G इंटरनेट !

झारखंड के सुदूर गांवों में भी अब चलेगा 4G इंटरनेट !

झारखंड में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों को मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए जारी योजना के तहत, भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 4G सेचुरेशन प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत, 1002 स्थानों पर मोबाइल टावर्स लगाए जाएंगे।

इस प्रयास का मकसद है कि झारखंड के सभी गांव तक इंटरनेट कनेक्टिविटी को पहुँचाना। डेढ़ वर्ष पहले की तुलना में, लगभग 2,999 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी। जबकि अब ऐसे गांवों की संख्या 1600 हो गई है। इसके अलावा, कई स्थानों पर 2G नेटवर्क को 4G में अपग्रेड भी किया जाएगा।

झारखंड के दूरसंचार अधिकारियों ने बताया है कि वे प्रत्येक गांव में मोबाइल कनेक्टिविटी को उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। बीएसएनएल ने 4जी सेचुरेशन के तहत 1002 स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित किए हैं। इसके अलावा, 326 टावर आकांक्षी जिलों में और 82 टावर नक्सल प्रभावित जिलों में स्थापित किए जाएंगे।

पहली योजना के तहत, मौजूदा 2जी नेटवर्क को 4जी में अपग्रेड किया जायेगा। दूसरी योजना के अंतर्गत गांवों में नए 4जी नेटवर्क के मोबाइल टावर स्थापित किए जाएंगे। स्थानीय हिंदी समाचार प्रभात खबर के साथ बातचीत में यह बताया है कि उनका लक्ष्य है कि झारखंड के प्रत्येक गांव में इस साल के अंत तक मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की जाए। बीएसएनएल और एयरटेल द्वारा इस पर काम किया जा रहा है।

झारखंड में अभी भी कई गांव हैं जहां मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, साथ ही में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी नहीं है। इस समय, जब हम डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे हालात काफी चिंता का विषय है। जन्म प्रमाण पत्र से लेकर नौकरी के आवेदन तक, हर तरह के काम ऑनलाइन हो रहे हैं। बैंकिंग सेवाएं भी ऑनलाइन हो गई हैं। इस प्रकार, ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की अभावता के कारण लोगों को कठिनाईयाँ आती हैं।

You May Have Missed