spot_img
Sunday, April 28, 2024
Homeखेलक्या महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम प्लेऑफ में एंट्री...

क्या महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम प्लेऑफ में एंट्री कर पाएगी या नहीं?

-

इंडियन प्रीमियर लीग अपनी आखिरी दौर में है प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम गुजरात टाइटन्स (GT) हैं, वही धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) समेत 7 टीम अब भू प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही बाहर हो गई हैं।

फैंस अब यही सोच रही है की धोनी की टीम फाइनल में एंट्री ले पाएगी या नहीं?

इस सवाल के गूंजने का कारण है कि चेन्नई टीम ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 7 जीते हैं, सीएसके टीम के इस समय 15 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। मगर यहां दिक्कत ये है कि चेन्नई टीम को अब अपना आखिरी मैच खेलना है। यह मुकाबला 20 मई को दिल्ली के खिलाफ होगा।

यदि चेन्नई टीम यह मैच हार जाती है, तो वह 15 अंक पर ही ठहर जाएगी। ऐसे में धोनी की टीम को सबसे ज्यादा खतरा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। इसका कारण है कि लखनऊ टीम के 15 और मुंबई के 14 पॉइंट्स हैं। इन दोनों ही टीमों को अब अपना आखिरी मैच अलग-अलग टीमों से खेलना है।

ऐसे में यदि दोनों टीमों अपने-अपने मैच जीत लेती है, तो वह चेन्नई से आगे निकल जाएंगी और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। इसके बाद सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली की बेंगलुरू टीम से रहेगा, जिसके अभी 12 मैचों में 12 पॉइंट्स है RCB को अभी दो मैच खेलना है, यदि ये टीम अपने दोनों मैच जीत लेती है, तो चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और बेंगलुरु क्वालिफाई कर लेगी।

सीधे तौर पर समझ लीजिए कि यदि चेन्नई टीम अपना आखिरी मैच हारती है, साथ ही लखनऊ, मुंबई और बंगलुरू टीम अपने बाकी बचे सभी मैच जीत लेती हैं, तो ये तीनों प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेंगी, जबकि चेन्नई बाहर हो जाएगी।

इसके बाद सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली की बेंगलुरू टीम से रहेगा, जिसके अभी 12 मैचों में 12 पॉइंट्स है RCB को अभी दो मैच खेलना है, यदि ये टीम अपने दोनों मैच जीत लेती है, तो चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और बेंगलुरु क्वालिफाई कर लेगी।

सीधे तौर पर समझ लीजिए कि यदि चेन्नई टीम अपना आखिरी मैच हारती है, साथ ही लखनऊ, मुंबई और बंगलुरू टीम अपने बाकी बचे सभी मैच जीत लेती हैं, तो ये तीनों प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेंगी, जबकि चेन्नई बाहर हो जाएगी।

अब आप दूसरा समीकरण भी समझ लीजिए कि यदि चेन्नई टीम अपना आखिरी मैच हारती है, तो वह प्लेऑफ में क्वालिफाई कैसे कर पाएगी?

इसका सीधा जवाब है कि चेन्नई अपना आखिरी मैच हारकर भी प्लेऑफ में तभी क्वालिफाई कर पाएगी, जब लखनऊ और मुंबई में से कोई एक अपना आखिरी बचा हुआ मैच हार जाए। यदि दोनों अपना-अपना मैच जीत लेती हैं, तब नजरें आरसीबी पर रहेंगी।

यदि बेंगलुरू टीम अपने बाकी बचे 2 में से कोई एक मैच भी हार जाती है, तब चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। बता दें कि लखनऊ को अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 20 मई को खेलना है।

जबकि मुंबई को अपना आखिरी मैच 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. चेन्नई टीम अपना आखिरी मैच 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। साथ ही बेंगलुरू टीम को अपना 13वां मैच हैदराबाद के खिलाफ 18 मई को खेलना है। जबकि आखिरी मैच गुजरात के खिलाफ 21 मई को होगा।

 

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts