CBSE के बाद अब JAC भी कर सकता है रिजल्ट की घोषणा
झारखंड के स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है। सीबीएसई के रिजल्ट के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) भी 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। सीबीएसई की तरह जैक भी 10वीं व 12वीं का रिजल्ट एक साथ ही घोषित करेगा।
जिन विद्यार्थियों ने JAC की तरफ से आयोजित एग्जाम को दिया है, वे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। वहीं दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम को डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं, वहीं एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को JHA10/12<स्पेस>Roll Number टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा।
बता दें कि झारखंड बोर्ड ने इस साल 14 मार्च से 5 अप्रैल 2023 के बीच 10वीं व 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया था। जिसमें 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, हालांकि रिजल्ट किस डेट को घोषित किए जाएंगे इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।