spot_img
Friday, May 3, 2024
Homeझारखंडगिरिडीह जिला होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका,...

गिरिडीह जिला होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका, जल्द करें

-

झारखंड में होम गार्ड भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। झारखंड के गिरिडीह जिले में झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, गिरिडीह के अंतर्गत जिले के गृह रक्षक के रूप में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास इन पदों पर आवेदन करने के लिए 4 अप्रैल यानी आज तक ही अंतिम मौका है.जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द करें ताकि यह मौका आपके हाथ से ना छूट जाए.

533 पदों पर होगी नियुक्ति

गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञापन (सं.01/2022) के मुताबिक डुमरी, सरिया, तिसरी, बगोदर, बेंगाबाद, पीरटांड़, बिरनी, धनवार, गाण्डेय और गिरीडीह (ग्रामीण) प्रखण्ड में कुल 533 ग्रामीण गृह रक्षकों और गिरिडीह (शहरी) के लिए 175 गृह रक्षकों की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 4 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है।

योग्यता

-झारखण्ड होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को शहरी क्षेत्र के लिए 10वीं पास और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 7वीं पास होना चाहिए।

-उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

-पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 162 से कम और महिला उम्मीदवारों की 148 से कम नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए छूट भी दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

-झारखण्ड के गिरिडीह जिला गृह रक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में अप्लाई करना होगा।

-भर्ती विज्ञापन के साथ-साथ आवेदन हेतु अफ्लीकेशन फॉर्म को गिरिडीह जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट, giridih.nic.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

-उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर जमा कराना होगा – जिला समादेष्टा, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, चैताडीह, गिरिडीह, पिन कोड – 815302

-आवेदन जमा कराने के बाद उम्मीदवार पावती रसीद / प्रवेश पत्र को इसी कार्यालय से 9 अप्रैल 2023 तक प्राप्त कर सकेंगे।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts