spot_img
Friday, May 3, 2024
Homeझारखंडपिस्तौल लेकर मदरसे में बच्चों को पढ़ाने पहुंचा था टीचर, पुलिस ने...

पिस्तौल लेकर मदरसे में बच्चों को पढ़ाने पहुंचा था टीचर, पुलिस ने पकड़ा

-

पलामू के एक मदरसे में टीचर देसी पिस्तौल लेकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने पिस्तौल के साथ पकड़ लिया है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली और एक मिस फायर गोली व खोखा मिला है।

ये पूरा मामला पलामू के पिपराटांड थाना क्षेत्र स्थित एक मदरसे का है। ये मदरसा झारखंड सरकार से अनुदानित है। शिक्षक को उस समय दबोचा गया, जब वह मदरसा में बच्चों को पढ़ाने जा रहा था। जैसे ही वह मदरसा में घुसा, उसके पांच मिनट बाद उसे पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शिक्षक का नाम नदीम अंसारी (35) है और वह अंसारी लोहरसी गांव का रहने वाला है,पुलिस के मुताबिक वह होटवार मदरसा का नियमित शिक्षक है। मदरसा में ही आसपास गांव के करीब 100 बच्चे पढ़ाई करते हैं। पिपराटांड़ पुलिस द्वारा उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक ने अपने पास पिस्तौल और गोली किस वजह से रखा था और कहां से उसने हथियार खरीदे थे, इसकी पूछताछ हो रही है।

एसपी ने बताया कि शिक्षक मूल रुप से इसी थाना क्षेत्र के लोहरसी का रहने वाला है। पिपराटांड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मदरसा का शिक्षक अपने कमरे में अवैध हथियार छुपा कर रखे हुए है। सूचना के बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में उसके कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ही देसी पिस्तौल व गोली बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षक को उस वक्त दबोचा गया, जब वह मदरसा में बच्चों को पढ़ाने जा रहा था और जैसे ही मदरसा में कदम रखा, उसके पांच मिनट बाद गिरफ्तार कर लिया गया। है।

वहीं एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह हथियार उसके पास कहां से आया। हथियार को अपने पास रखने का उसका मकसद क्या था ?

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts