spot_img
Friday, May 3, 2024
Homeझारखंडझारखंड से अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुई तीर्थ स्पेशल ट्रेन, यात्रियों...

झारखंड से अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुई तीर्थ स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिल रही है ये सुविधाएं

-

झारखंड से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बीपीएल वर्ग के लोगों को तीर्थ के लिए अजमेर भेजा गया. इसके लिए बुधवार की शाम 6:00 बजे स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इसे झारखंड टूरिज्म विभाग के सचिव अंजली द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई. बता दें कि यह ट्रेन केवल बीपीएल वर्ग के बुजुर्गों के लिए थी. ट्रेल में यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं दी गई हैं.

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

झारखंड टूरिज्म विभाग के सचिव अंजली सिंह News18 Local से खास बातचीत कर बताया- यह ट्रेन उन गरीबों के लिए मसीहा का काम करेगा जो खुद के पैसे से कभी तीर्थ पर नहीं जा पाए या फिर नहीं जा सकते हैं. सचिव ने बताया ट्रेन में कई सारी सुविधाएं मिलेगी जैसे खाने पीने से लेकर बेडशीट तकिए तक दिए जाएंगे. वहीं इमरजेंसी में चिकित्सा की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है, फर्स्ट एड की पूरी व्यवस्था है. ट्रेन में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. ट्रेन जहां भी रुकेंगी वहां आईआरसीटीसी के होटल में यात्रियों को ठहराया जाएगा. वहां भी हर सुविधा निशुल्क होगी.

क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार ने इसके लिए आईआरसीटीसी से एमओयू किया है इस योजना के तहत किसी भी बीपीएल बुजुर्ग को एक बार झारखंड राज्य में स्थित व एक बार झारखंड राज्य के बाहर स्थित तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने का प्रावधान है. एक बार लाभ उठाने के बाद 2 वर्ष की अवधि के बाद ही दूसरी बार योजना का लाभ मिलता है.

सचिव ने बताया कि- फिलहाल यह ट्रेन मुस्लिम समुदाय को लेकर अजमेर शरीफ व आगरा ले जायेगी. उन्होंने कहा मार्च में होली के बाद हिंदुओं के लिए भी स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जो कि हरिद्वार, सोमनाथ मंदिर, द्वारका सहित अन्य तीर्थ धाम के दर्शन कराएगी.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts