spot_img
Sunday, May 5, 2024
Homeझारखंड16 फरवरी को झारखंड में होगा आदिवासी अधिकार महारैली….

16 फरवरी को झारखंड में होगा आदिवासी अधिकार महारैली….

-

राजधानी रांची में आगामी 16 फरवरी को आदिवासी अधिकार महारैली का आयोजन किया जाएगा. रांची के प्रभात तारा मैदान में इस रैली के लिए आदिवासियों का महाजुटान होगा. इस महारैली का नेतृत्व बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा करेंगे. इस रैली में आदिवासी मुद्दे से जुड़ी 16 सूत्री मांगे रखी जाएंगी.

ये रहेंगी रैली की मांगे-

-कुरमी महतो जाति को आदिवासी में शामिल करने का हर कदम रोक दो.

– सरना कोड जनगणना फॉर्म में अंकित करो.

-भुईहरी पहनई, महतोई, मुण्डई, डालीकतारी, पनभरा, गैरही, देशवली, जमीन से सम्बंधित नियमावली बनाओ.

– गैर आदिवासी पुरूष द्वारा आदिवासी महिला से विवाह कर उसका बच्चा आदिवासी नहीं बनेगा, गैर आदिवासी से विवाहित महिला मुखिया, प्रमुख, अध्यक्ष, जिला परिषद नहीं बनेगा. आदिवासी जमीन का हस्तांतरण गैर आदिवासी से विवाहित महिला के नाम बंद करने की नियमावली बनाओ.

– आदिवासी का जितना बैकलॉग नौकरी है, भर्ती करो. 2018 में दरोगा का 400 सीट आदिवासी का बैकलॉग में बचा है, इसको भरने का प्रक्रिया शुरू करो.
– संविधान 350 (क) के प्रावधान के अनुसार, आदिवासी भाषा की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय में प्रारम्भ करो.

– सीएनटी एक्ट और पांचवी अनुसूची दोनों कानून को अलग करो. सीएनटी एक्ट छोटानागपुर में लागू रहे, लेकिन (पांचवी अनुसूची) या धारा-244 (1) झारखंड के 13 जिलों में लागू करने की नियमावली तैयार करो. टीएसी का चेयरमैन चुनाव उसका 15 सदस्य में से हो, इसकी नियमावली बनाओ.

-एसएआर कोर्ट तुरंत नया स्थापित करो, उसमें ज्यूडिशियल पावर प्रदत करने की नियमावली बनाओ.

-सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय आदिवासी जमीन से निकले माइंस का उत्खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग आदिवासी कॉपोरिटिव सोसायटी को देना होगा का नियम बनाओ.

-लोहरा, लोहार, कमार, करमाली को आदिवासी की सूची में शामिल करने के लिए ट्राइबल रिसर्च इंस्चटियूट में समीक्षा शुरू करो.

– पेसा एक्ट में ग्राम सभा का पावर धारा 4m I, II, III, IV, V. VI, VIII, 40, 4 अर्थात 4 आई को राज्य में लागू करने की नियमावली बनाओ.

– संविधान की धारा 275 (1) ट्राइबल सबप्लान का पैसा का खर्च टीएसी से एवं ग्राम सभा से अनुशंसा का नियमावली बनाओ.

– संविधान के अनुछेद 2441 का धारा 5 (2) और 6 (i) एवं 5 (2)b or 6 (ii) का नियमावली बनाना लागू करो.

-आदिवासी की जमीन मोर्गेज कर लोन देने का नियम बनाओ शिड्यूल एरिया रेगुलेशन एक्ट बनाकर प्रावधान बनाओ.

– आदिवासी मानव तस्करी रोकने के लिए कानून बनाओ.

बता दें कि इस रैली में चमरा लिंडा का साथ झामुमो के सिसई विधायक प्रो. जिगा सुसारण होरो देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक रैली की तैयारियां कर ली गयी है. संभावना जताई जा रही हैं कि इस रैली में राज्य भर से लाखों की संख्या में आदिवासी भाग लेंगे.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts