spot_img
Saturday, April 27, 2024
Homeझारखंडझारखंड की दो छात्राएं प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में लेंगी भाग,जानें

झारखंड की दो छात्राएं प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में लेंगी भाग,जानें

-

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा भारत की जनता से जुड़े रहते हैं. मन की बात कार्यक्रम के साथ अब कुछ सालों से पीएम मोदी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी चर्चा करते हैं. प्रधानमंत्री के” परिक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम में इस बार देशभर के 102 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. इस 102 बच्चों की लिस्ट में झारखंड की भी दो बच्चियां भी शामिल हैं. ये राज्य के लिए गर्व की बात है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से 38 लाख से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

जमशेदपुर की हैं दोनो छात्राएं
परीक्षा पर चर्चा में शामिल होने वाली दोनों छात्राएं सरोजिनी सोना व नंदनी राज सिंह जमशेदपुर की है. वे कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस टू उच्च विद्यालय की मैट्रिक की छात्रा हैं. दोनों छात्राओं में कार्यक्रम को लेकर काफी खुशी देखने को मिल रही है. न्यूज विंग को उन्होंने बताया कि झारखंड से हम दो छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यहां आकर परीक्षा को लेकर जो तनाव था वह कहीं ना कहीं खत्म होती दिख रही है. क्योंकि पूरे देश से 102 छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं और उनको देखकर हमारा भी मनोबल काफी बढ़ गया है. बता दें कि दोनों छात्राएं अपने स्कूल की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा के साथ कार्यक्रम के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है.

दिल्ली में आयोजित होगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षार्थियों के साथ “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम में बात करेंगे.जानकारी के मुताबिक एनसीईआरटी प्रधानमंत्री के लिए आए 20 लाख प्रश्नों का संकलन कर रहा है इनमें से कुछ प्रश्न प्रधानमंत्री के समक्ष रखे जाएंगे और वे प्रश्नों का उत्तर देंगे.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts