spot_img
Tuesday, May 7, 2024
Homeझारखंडझारखंड में ईडी की छापेमारी, हजारीबाग के इजहार अंसारी के घर से...

झारखंड में ईडी की छापेमारी, हजारीबाग के इजहार अंसारी के घर से तीन करोड़ बरामद, पूजा सिंघल से जुड़ा है मामला

-

झारखंड में ईडी की छापेमारी थमने का नाम नहीं के रही है. ईडी झारखंड के नेता ,मंत्रियों, अधिकारियों के साथ-साथ कारोबारियों को भी अपने घेरे में ले रही है. बता दें कि झारखंड में आज फिर से ईडी की रेड पड़ी है. हजारीबाग निवासी मोहम्मद इजहार अंसारी के आवास से आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े तीन करोड़ रुपये जब्त किए हैं.

कौन हैं इजहार अंसारी

बता दें कि मो. इजहार अंसारी कहकशा समूह की कंपनियों को नियंत्रित करते हैं. मो. इजहार तत्कालीन खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल की ओर से कट मनी को इकट्ठा और प्रबंधित करते थे.

रांची में भी पड़ी ईडी की रेड

पूजा सिंघल के गरफ्तारी के बाद ईडी अनके करीबीयों को भी अपने शिकंजे में ले रही है. इसी क्रम में एक करीबी माइनिंग इंजीनियर के घर पर ईडी ने छापेमारी की .झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह माइंस मैनेजर अशोक सिंह के हरमू स्थित आवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी है.


कौन हैं अशोक सिंह

बताते चलें कि अशोक सिंह पूजा सिंघल के कार्यकाल में ही कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल हुए थे. अशोक सिंह ने पूजा सिंघल के साथ मिलकर जमकर काली कमाई की थी. ईडी अशोक सिंह को लेकर लगातार जानकारियां जुटा रही थी, ठोस जानकारी हाथ लगने के बाद शुक्रवार को ईडी की टीम ने अशोक सिंह के ठिकानों पर रेड डाली फिलहाल अशोक सिंह के निवास पर रेड चल रही है.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts