spot_img
Wednesday, May 8, 2024
Homeझारखंडरांची से जयपुर के लिए विमान सेवा जल्द होगी शुरु, जानें शेड्यूल

रांची से जयपुर के लिए विमान सेवा जल्द होगी शुरु, जानें शेड्यूल

-

रांची से जयपुर की यात्रा फ्लाइट से करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आप रांची से डायरेक्ट फ्लाइट से जयपुर जा सकते हैं. दरअसल, समर शेड्यूल में पहली बार रांची से जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो 23 मई से यह सेवा शुरू करना चाहती है।

लंबे समय से की जा रही थी मांग

बता दें कि रांची से जयपुर को विमान सेवा से जोड़ने की मांग लंबे समय से चल रही है। इस रुट की सीधी विमान सेवा न होने के कारण यात्रियों को दिल्ली या कोलकाता होकर जयपुर जाना पड़ता है. इस फ्लाइट के शुरु होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. उनके समय की भी बचत होगी.

शेड्यूल

इस रुट के लिए विमान संख्या 6ई291-6ई289 उड़ान भरेंगी. इंडिगो का 180 सीटर एयरबस विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगा। यह विमान सुबह 9:05 बजे रांची पहुंचेगा और रांची से सुबह 9:35 बजे जयपुर के लिए उड़ेगा। इंडिगो 23 मई से यह सेवा शुरू करना चाहती है। समर शेड्यूल में विमान सेवा को जोड़ने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा है। वहां से मंजूरी मिलते ही विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इस शेड्यूल में रांची से कुल 46 जोड़ा विमान उड़ान भरेगा।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts