spot_img
Thursday, May 2, 2024
Homeझारखंडनौकरी से निकाले जाने पर युवक ने कुछ इस अंदाज में किया...

नौकरी से निकाले जाने पर युवक ने कुछ इस अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन…बीच ट्रैक पर लाल झंडा लगाकर रोक दी ट्रेन

-

झारखंड के बोकारो में एक युवक को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया तो उसने एक अनोखे ढंग में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. युवक ने गुस्से में रेलवे ट्रैक पर लाल झंडा लगाकर ट्रेन ही रोक दी। यह मामला बोकारो जिले के ललपनिया स्थित टीटीपीएस (तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन) का है. युवक के विरोध के कारण लगभग 45 मिनट तक ट्रेन(मालगाड़ी) ट्रैक पर रुकी रही. बाद में पुलिस ने झंडा हटाया तो मालगाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हुई. आपको बता दें कि इस रेलवे ट्रैक का उपयोग मुख्य रूप से कोयला ट्रांसपोटिंर्ग के लिए ही होता है।

क्या है पूरा मामला
बोकारो जिले के तुलबुल गांव का रहने वाला रंजीत कुमार टीटीपीएस में आउटसोसिंर्ग के आधार पर काम करने वाली कोडेक कंपनी में काम करता था। कंपनी ने दो महिने पहले उसे नौकरी से हटा दिया था। रंजीत इससे निराश था और वो इस बात का विरोध कर रहा था. उसने कंपनी के अधिकारियों से उसे नौकरी पर वापस रखने की बात की थी, लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हो रही थी। इसपर उसने कंपनी को बीते 13 दिसंबर को लिखित तौर पर सूचना दी थी कि वह अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन करेगा। लेकिन कंपनी ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया.

इतनी देर रुकी रही ट्रेन
युवक ने पाया कि कंपनी के व्दारा जब कोई एक्शन नहीं लिया गया तब बुधवार को उसने अपने गांव के पास बोकारो नदी पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर लाल झंडा लगा दिया। इसकी वजह से टीटीपीएस में कोयला अनलोड कर डुमरी बिहार स्टेशन लौट रही मालगाड़ी लगभग 45 मिनट तक ट्रैक पर रुकी रही।


पुलिस ने की कार्रवाई
इस घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने टीटीपीएस प्रबंधन से बात करने के बाद ट्रैक से झंडा हटाया, तब इसपर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts