spot_img
Thursday, May 2, 2024
Homeझारखंडठगों ने बनाया जेएसएससी का फर्जी वेबसाइट, आयोग ने जारी की चेतावनी,...

ठगों ने बनाया जेएसएससी का फर्जी वेबसाइट, आयोग ने जारी की चेतावनी, रहें सतर्क

-

झारखंड में साइबर क्राइम रेट दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहा है. ठग नए नए तरीके आज़मा कर लोगों को अपना शिकार बना रहें हैं. इस बार ठगों ने जेएसएससी(JSSC) के अभ्यर्थियों को अपना निशाना बनाया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नाम पर एक वेबसाइट http://jhrpssc.in से 7756 विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। आयोग ने इस मामले की जांच कर जानकारी दी है और लोगों को सावधानी बरतनें को कहा है. फिलहाल इस पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई अब तक नहीं की गई है.

क्या है फर्जी वेबसाइट में
ठग काफी शातिर हैं और अपने काम में बिल्कुल माहिर उन्होंने वेबसाइट को इस तरह से डिजाइन किया है कि वो बिल्कुल ओरिजनल वेबसाइट की तरह लगता है. पहली नजर में कोई धोखा खा जाएगा. इस वेबसाइट पर झारखंड सरकार का लोगो व राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ भी प्रकाशित है .पहली नजर में यह वेबसाइट व प्रकाशित विज्ञापन सच प्रतीत होते हैं लेकिन गहराई से देखने पर फर्जीवाड़ा समझ में आ जाता है।

इस गुप्त वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। 13 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकेगा। सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड का स्थानीय निवासी होना जरूरी है। दूसरे राज्य के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹400 लगेगा.

16 दिनों बाद जेएसएससी को ठगी का पता चला
ठगों ने 13 दिसंबर से ही वेबसाइट अभ्यर्थियों के लिए खोल दिया था. 13 दिसंबर से ही आवेदन लिये जा रहे थे. अब तक इसकी भनक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भी नहीं लग पाई थी .लगभग 16 दिनों के बाद जेएसएससी ने गुरुवार 29 दिसंबर को आवश्यक सूचना जारी कर वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन को फर्जी और भ्रामक बताया है। जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक ने आवश्यक सूचना जारी किया है इसमें कहा है कि- ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी वेबसाइट निर्मित कर इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के परीक्षा संबंधी सूचनाओं के विज्ञापन प्रकाशित किए जा रहे हैं. जेएसएससी ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्यवाही की जा रही है।

जेएसएससी की सर्वसाधारण को सूचना
सर्वसाधारण को सूचित एवं निर्देशित किया जाता है कि विभिन्न परीक्षा संबंधी सूचनाएं आयोग के एकमात्र अधिकृत वेबसाइट www.jssc.nic.in के माध्यम से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने पर वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts