spot_img
Friday, May 3, 2024
Homeझारखंडफिर से पैर पसार रहा कोरोना…लेकिन नए वैरिएंट से निपटने के लिए...

फिर से पैर पसार रहा कोरोना…लेकिन नए वैरिएंट से निपटने के लिए झारखंड है तैयार

-

चीन में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 ने चीन में कोहराम मचा रखा है। स्थिती को देखते हुए भारत में भी राज्यों को हेल्थ अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्र से एडवाइजरी मिलने के बाद झारखंड में तैयारी तेज हो गई है.


रिम्स प्रबंधन है तैयार
राज्य सरकार की ओर अलर्ट जारी करने के बाद रिम्स प्रबंधन ने कोरोना से जंग की तैयारी शुरू कर दी है।
रिम्स में कोविड टास्क फोर्स को सक्रिय कर दिया गया है।
कोरोना संक्रमित मरीज ट्रामा सेंटर में भर्ती किये जाऐंगे.
रिम्स प्रबंधन ने ट्रामा सेंटर में 30 बेड और मल्टी स्टोरेज पार्किंग में 330 बेड रिजर्व कर दिए हैं।
आक्सीजन की व्यवस्था के साथ वेंटिलेटर भी तैयार किए जा रहे हैं।
रिम्स के उपाधीक्षक डा शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि जैसे-जैसे गाइडलाइन मिलेगी उसके अनुसार तैयारी में बदलाव किया जा सकता है।
लोगों से अपील की कि अभी सावधान और सतर्क रहें और गाइडलाइन का पालन करते रहें.


वैरिएंट BF.7 के लक्षण
कोरोना के लेटेस्ट वैरिएंट BF.7 के लक्षण भी ओमीक्रोन वैरिएंट के जैसे ही हैं। इसमें भी मरीज गले में संक्रमण, बदन दर्द और बुखार की शिकायत कर रहे हैं।


BF.7 से बचाव
सतर्कता और जागरुकता ही कोरोना के सबसे बेहतर इलाज हैं. इससे बचने के लिए मास्क बहुत आवश्यक है। हाथों को बराबर सैनीटाइज करना और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा. आसपास सफाई रखें और सर्दी-खांसी या बुखार होने पर खुद से दवाई लेने के बजाय अपने डॉक्टर से संपर्क कर ही दवा लें।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts