spot_img
Saturday, May 18, 2024
Homeखेलझारखंड की इन 12 खिलाड़ियों का सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल कोचिंग कैंप...

झारखंड की इन 12 खिलाड़ियों का सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल कोचिंग कैंप के लिए हुआ चयन

-

सौजन्य- न्यूज विंग

झारखंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने एक बार फिर झारखंड का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. बता दें कि राज्य के 12 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल कोचिंग कैंप के लिए हुआ है. जो 23 फरवरी से 18 मार्च तक इमिराल्ड हाइट्स स्पोर्टस अकादमी, इंदौर, मध्यप्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी.

35 खिलाड़ियों मे 12 झारखंड की

20 से 29 मार्च तक बांग्लादेश में होने वाले सैफ अंडर 17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप होने वाला है. इस चैंपियनशिप के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में भारतीय महिला फुटबॉल टीम के गठन को लेकर 21 से 22 फरवरी तक इंदौर, मध्यप्रदेश में द्वितीय चरण ट्रायल आयोजित किया गया था . जिसमें देश भर से कुल 35 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इन 35 खिलाड़ियों में 12 खिलाड़ी सिर्फ झारखंड की हैं, यह राज्य के लिए बड़ी बात है.

इन महिला फुटबॉलरों का हुआ चयन

शिवानी टोप्पो, अनिता डुंग डुंग, शाउलिना डांग, विकसित बाड़ा, सूरज मुनी कुमारी,आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र, गुमला (संतपात्रिक विद्यालय) काजल कुमारी, आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र, हजारीबाग, अनीसा उरांव, ललीता बॉयपाल, बबीता कुमारी, निशिमा कुमारी, संगीता कुमारी, संजना उरांव.

सभी चयनित खिलाड़ियों को खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, उपनिदेश साझा देव शंकर दास, झारखंड फुटबॉल संघ के पदाधिकारी, जे एस एस पी एस के पदाधिकारी और खेल प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं दी.

बता दें कि प्रशिक्षण के बाद एक बार भारतीय अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम का चयन किया जाएगा.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts