spot_img
Saturday, May 18, 2024
Homeझारखंडझारखंड के युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का मौका , जानें कब...

झारखंड के युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का मौका , जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

-

झारखंड के युवाओं के लिए “अग्निवीर“ के रूप में भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से शुरू हो चुका है। जिसमें झारखंड के सभी 24 जिलों के निवासियों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। सभी 24 जिलों के पात्र पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से शुरू होकर 15 मार्च 2023 तक चलेगी।

अग्निवीर जनरल ड्यूटी हेतु अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर महिला सेना पुलिस, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंस और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंस (वीईटी) श्रेणी के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खुला है। 01 अक्टूबर 2023 को 17 वर्ष 6 महीने से लेकर 21 वर्ष की आयु के उम्मीदवार पात्र हैं।

अग्निवीरों की भर्ती नयी प्रक्रिया के अनुसार दो चरणों में की जायेगी

(a) प्रथम चरण – ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा
(b) दूसरा चरण – भर्ती रैली।

ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया।

(a) सभी उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर अपनी अपनी पात्रता की जांच करेंगे और अपना प्रोफाइल बनाएंगे।
(b) 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन जमा होगा।
(c) परीक्षा शुल्क 250/- रुपये प्रति आवेदक द्वारा भुगतान किया जाना है। एसबीआई पोर्टल पर उपलब्ध निम्न विकल्प में से उम्मीदवार द्वारा इनमें से किसी भी माध्यम से भुगतान किया जा सकता है :-

(a) सभी प्रमुख बैंकों के मेस्ट्रो, मास्टर कार्ड, वीजा, रुपे कार्ड, क्रेडिट और डेबिट दोनों के माध्यम से भुगतान गेटवे सुविधा।
(b) एसबीआई और अन्य बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग।
(c) यूपीआई (भीम)।
(d) उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के लिए पांच विकल्प चुन सकते हैं।
(e) ’ऑनलाइन पंजीकरण’ और ’मॉक टेस्ट’ की प्रक्रियाओं पर वीडियो www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध हैं, ताकि उम्मीदवारों को चरण दर चरण विस्तृत निर्देश दिए जा सकें।

(f) ऑनलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन के लिए, उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय, रांची में कार्य दिवसों पर 10 बजे से 2 बजे तक सहायता प्रदान की जाएगी।

उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड को डिजिलॉकर से लिंक करना होगा। उम्मीदवार के पास आधार कार्ड और एक ईमेल आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए

बोनस अंक : – अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए आवेदन करने वाले आईटीआई योग्य व्यक्तियों को 50 अंक तक बोनस अंक।

दलालों से सावधान रहें, दलालों के झांसे में न आएं। भारतीय सेना में भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष है और पारदर्शी है।

महत्वपूर्ण तिथियां
रैली अधिसूचना – 16 फरवरी 2023
ऑनलाइन पंजीकरण – 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक
ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा – 17 अप्रैल से

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts