spot_img
Sunday, May 5, 2024
Homeझारखंडझारखंड के युवा इंजीनियर ने बनाया रिमोर्ट कंट्रोल से उड़ने वाला सुपरमैन

झारखंड के युवा इंजीनियर ने बनाया रिमोर्ट कंट्रोल से उड़ने वाला सुपरमैन

-

झारखंड प्रतिभावान लोगों का प्रदेश है. यहां के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं. इसी तरह गोड्डा जिले के महगामा प्रखंड क्षेत्र के युवा इंजीनियर दीपांशु ने कमाल कर दिखाया है. दरअसल दीपांशु ने रिमोर्ट कंट्रोल से उड़ने वाला सुपरमैन बनाकर सबको हैरान कर दिया है.

कहां से मिली प्रेरणा

युवा इंजीनियर दीपांशु ने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए बताया कि उन्हें सुपर हीरो वाले फिल्मों से इस काम को अंजाम देने की प्रेरणा मिली थी. उन्होंने बचपन में फिल्मों में सुपरमैन और कृष को खुले आकाश में उड़ते देखा, तो उसके बाल मन में उसी समय से  आकाश में उड़ने का सपना पनपा। उसके मन में सपना था कि वह भी एक दिन इसी तरह खुले आकाश में उड़ेगा हालांकि उसका यह सपना पूरा नहीं हो पाया है लेकिन वह अपने हौसले को मुकाम देने के प्रयास में जुटा रहा और उसने ये कारनामा आखिर कर दिखाया.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई ने की मदद

दीपांशु ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के क्रम में ही उसने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरु कर दिया था. इसलिए कुछ ही दिनों में वे अपने प्रयास को सरजमीं पर उतारने में सफल हो गए।

दीपांशु का दावा है कि रिमोट कंट्रोल से उड़ने वाला ये सुपरमैन आसमान में पक्षियों से भी अधिक तेज करीब 80 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ सकता है

बेकार पड़े उपकरणों से बनाया सुपरमैन

दीपांशु के पिता की महगामा में इलेक्ट्रिक समान की दुकान है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपांशु जब घर आया तो उसने अपने इलेक्ट्रिक की दुकान के बेकार पड़े कार्टून (कूट), वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और लकड़ी से रिमोट कंट्रोल से उड़ने वाला सुपरमैन तैयार कर लिया।

इसके अलावा वह आकाश में उड़ने वाला कई अन्य उपकरण भी तैयार किया है. अब वह खुद से उड़ने वाला हेलीकॉप्टर बनाने में जुटा है। दीपांशु कहते हैं कि वह हेलीकॉप्टर बनाने की योजना पर भी काम कर रहा है जो अपने आप उड़ेगा।

दीपांशु की प्रतिभा पर महगामा समेत समूचे संताल परगना के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts