spot_img
Sunday, May 5, 2024
Homeझारखंडएटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने लगाया 25 हजार का चूना

एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने लगाया 25 हजार का चूना

-

राजधानी रांची के काठीटांड में बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलीकर ठगी को अंजाम दिया है.

क्या है पूरा मामला

इस मामले के पीड़ित गुप्तेश्वर पांडे रातू के संडे मार्केट क्षेत्र के निवासी हैं. ठगी का शिकार होने के बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की खबर दी. उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि-

22 दिसंबर 2022 को शाम करीब सवा चार बजे वे केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। ठीक उसी समय दो और लोग उस एटीएम के अंदर घुसे. उस एटीएम में तीन कियॉस्क लगे हैं. वे बीच वाले कियॉस्क में थे .बाई तरफ की एटीएम मशीन पर खड़े शख्स ने उन्हें बातों में उलझा लिया तभी दाएं ओर की एटीएम मशीन पर खड़े शख्स ने उनका एटीएम कार्ड चुपके से बदल दिया।

जब पैसे नहीं निकले तो वह एटीएम के साथ लगे केनरा बैंक की ब्रांच में गए. लेकिन वहां भी उन्हें कोई समाधान नहीं मिल पाया.

कुछ देर बाद उनके घर से कॉल आया. उन्हे बताया गया कि उनके फोन पर एटीएम से दो बार पैसे निकालने के मैसेज आए हैं. (दरअसल एटीएम कार्ड मंजू कुमारी का है जो पीड़ित गुप्तेश्वर पांडे की पत्नी है.)इसलिए मैसेज उनके फोन पर आया.

उसके बाद पीड़ित ने अपने पास मौजूद कार्ड देखा जो उसका नहीं था बल्कि किसी संजीव कुमार सिंह का था।

पीड़ित को अपने एटीएम कार्ड के बदल जाने का पता नहीं चला क्योंकि बदला हुआ एटीएम कार्ड उनके कार्ड से हूबहू मेल खाता था।

ठगों ने निकाले ₹25400  

मोबाइल में आए मैसेज के मुताबिक एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पहले 5000 और उसके बाद 10,000 निकाले. इसके बाद सिटी मॉल से ₹10400 की खरीदारी की .इस तरह उनके साथ कुल ₹25400 की ठगी हुई है।

साइबर एक्सपर्ट की सलाह

साइबर एक्सपर्ट की सलाह है कि ऐसेजा बदमाशों से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे

एटीएम बूथ के अंदर जब कोई पैसे निकाल रहा है तो आप अंदर ना जाए.

जब आप खुद एटीएम मशीन पर ट्रांजैक्शन कर रहे होते हैं तो किसी को भी अंदर ना आने दे.

अपना एटीएम पिन किसी के साथ साझा ना करें.

बैंक संबंधित OTP किसी को न बताएं.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts